Wednesday 9 November 2011

छत्तीसगढ़ को उन्नत और खुशहाल बनाने आम नागरिकों का सहयोग जरूरी


छत्तीसगढ़ को उन्नत और खुशहाल बनाने आम नागरिकों का सहयोग जरूरी-श्री बृजमोहन अग्रवाल
प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं धमतरी जिले के प्रभारी श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को उन्नत और खुशहाल राज्य बनाने के लिए आम जनता का सहयोग जरूरी है।। श्री अग्रवाल कल देर शाम धमतरी के मिशन स्कूल ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव-2011 के शुभारम्भ समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री अजय चन्द्राकर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत धमतरी के अध्यक्ष श्री बालाराम साहू, नगरपालिका परिषद् धमतरी के अध्यक्ष डॉ. एन.पी. गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
मुख्य अतिथि के रूप में श्री अग्रवाल ने लोगों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 11 वीं वर्षगांठ पर अपनी बधाई एवं शुभकामना दी।छत्तीसगढ़ बनने के बाद धमतरी जिले में भी सड़कों, पुल-पुलियों, पंचायत भवनों, ऑंगनबाड़ी भवनों और अन्य सार्वजनिक भवनों का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्योत्सव आम जनता का उत्सव है, इसमें सभी नागरिकों की भागीदारी जरूरी है।

No comments:

Post a Comment